पलवल: गांव बंचारी में पांच हजार रुपये के लेन-देन के चलते साधू (Banchari village priest murder) की हत्या करने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार (murder accused arrested) कर लिया है. आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया त्रिशुल भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि बंचारी गांव से गोढोता मार्ग पर स्थित कोंडला मंदिर के पुजारी बाबा चरणगिरी महाराज की 18 अगस्त की रात को हत्या कर दी गई थी और आरोपी ने शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत से तेल डालकर जला दिया था.
जिसके बाद इस मामले की जांच कर रहे मुंडकटी थाना प्रभारी एसआई प्रीतम सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुजारी की हत्या करने वाला आरोपी वृंदावन (मथुरा) में मौजूद है. जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया. आरोपी की पहचान शत्रुध्यास के रूप में हुई है और उसने पूछताछ में बताया कि कोंडल मंदिर में उसका काफी आना-जाना था.