हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुजारी के हत्यारोपी को पुलिस ने किया 12 घंटे में गिरफ्तार, उधार के पैसे न लौटाने पर उतारा था मौत के घाट - पलवल हत्या की खबर

रूपयों को लेन-देन को लेकर पुजारी की हत्या करने वाले आरोपी को पलवल पुलिस ने महज 12 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया कि पुजारी ने उससे उधार में रूपये लिए थे और वापस मांगने पर उनके बीच झगड़ा हो गया था.

Palwal Banchari village priest murder case
पुजारी के हत्यारोपी को पुलिस ने किया 12 घंटे में गिरफ्तार, उधार के पैसे न लौटाने पर उतारा था मौत के घाट

By

Published : Aug 20, 2021, 6:04 PM IST

पलवल: गांव बंचारी में पांच हजार रुपये के लेन-देन के चलते साधू (Banchari village priest murder) की हत्या करने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने गिरफ्तार (murder accused arrested) कर लिया है. आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया त्रिशुल भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि बंचारी गांव से गोढोता मार्ग पर स्थित कोंडला मंदिर के पुजारी बाबा चरणगिरी महाराज की 18 अगस्त की रात को हत्या कर दी गई थी और आरोपी ने शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत से तेल डालकर जला दिया था.

जिसके बाद इस मामले की जांच कर रहे मुंडकटी थाना प्रभारी एसआई प्रीतम सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुजारी की हत्या करने वाला आरोपी वृंदावन (मथुरा) में मौजूद है. जोकि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया. आरोपी की पहचान शत्रुध्यास के रूप में हुई है और उसने पूछताछ में बताया कि कोंडल मंदिर में उसका काफी आना-जाना था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में रिश्तों का कत्ल, मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

मृतक बाबा चरणगिरी महाराज ने उससे 5 हजार रुपये उधार लिए हुए थे जिनको वो काफी दिनों से वापस मांग रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और आरोपी ने त्रिशुल से हमला कर बाबा चरणगिरी महाराज की हत्या कर दी और त्रिशुल को मंदिर के पास ही फेंक कर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर त्रिशुल को मंदिर के पास ही बरामद कर लिया है. फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details