हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर से निकलने वालों पर पलवल पुलिस की सख्ती, अब तक 80 लाख का चालान

पलवल में लॉकडाउन लागू होने के बाद अब तक करीब 928 वाहनों का चालान किया गया है और 301 वाहनों को जब्त किया गया है. जिन पर करीब 80 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक करीब 95 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

palwal police action on people who violating lockdown
घर से निकलने वालों पर पलवल पुलिस की सख्ती, अबतक 80 लाख का चालान

By

Published : Apr 5, 2020, 8:42 PM IST

पलवल:रविवार को लॉकडाउन का 12वां दिन है. 12 दिन बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पलवल पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. पलवल पुलिस की ओर से घर से बेवजह बाहर निकलने वालों के ना सिर्फ चालान किए गए, बल्कि कई पर पुलिस ने डंडे भी बरसाए.

पलवल पुलिस ने आज अलग - अलग जगह नाके लगाकर बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के चालान कर उनपर डंडे बरसाए. कैंप थाने में कार्यरत एएसआई संजय कुमार ने ऐसे लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये सामाजिक लड़ाई है और हम सभी को साथ मिलकर इस लड़ाई से लड़ना होगा, तभी महामारी घोषित इस कोरोना वायरसको हरा पाना संभव होगा.

घर से निकलने वालों पर पलवल पुलिस की सख्ती, अबतक 80 लाख का चालान

ये भी पढ़िए:#LOCKDOWN से कैसे उभरेंगे हरियाणा के किसान और उद्योग? जानें अर्थशास्त्री की राय

आपको बता दें कि जिला पुलिस की ओर से बेवजह बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई कर उनके वाहनों को इंपाउंड कर धारा 144 और 188 के तहत उनपर कार्रवाई भी की जा रही है. पलवल में लॉकडाउन लागू होने के बाद अब तक करीब 928 वाहनों का चालान किया गया है और 301 वाहनों को जब्त किया गया है. जिन पर करीब 80 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक करीब 95 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details