पलवल: लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से वाहन चालकों में निराशा देखी जा रही है. ऐसे में पलवल में वाहन चालक अपने वाहनों में तेल डलवाने में कंजूसी बरतते दिखाई दे रहे हैं. वाहन चालकों का कहना है कि अब उन्हें सोच-समझकर वाहन चलाना पड़ेगा.
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से बिगड़ा बजट
बता दें कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण वस्तुओं व कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. खाद्य पदार्थों व अन्य चीजों के दाम भी बढ़ रहे हैं. पेट्रोल व डीजल के बढ़ रहे दामों के कारण माल भाड़े में वृद्धि हो रही है. जिस कारण बढ़े हुए भाड़े का असर वस्तुओं की कीमत पर हो रहा है. वहीं रसोई पर भी इस मंहगाई का खासा असर दिखाई दे रहा है. वाहन चालक तस्वीर देशवाल और राकेश भारद्वाज ने बताया कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों की सबसे ज्यादा मार गरीब आदमी पर पड़ेगी.