पलवल के छात्र से रूबरू हुए पीएम मोदी. पलवल:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम' के तहत देशभर के छात्रों के साथ सीधा संवाद किया. इसी कड़ी में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल में पीएम नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम को डिजिटल बोर्ड के माध्यम से छात्राओं ने ध्यानपूर्वक सुना. इसके साथ ही राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल हथीन के छात्र प्रशांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डिजिटल माध्यम से सवाल पूछा. इस दौरान अतिरिक्त जिला उपायुक्त पलवल हितेश मीणा भी छात्राओं के बीच पहुंचे और उन्होंने भी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर उस पर चलने के लिए प्रेरित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को देश भर छात्रों के साथ सीधा संवाद किया. कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों में बच्चों को तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए वर्चुअल संवाद किया गया. जिले के तमाम स्कूलों में इसकी जानकारी दी गई. कुछ दिनों में ही वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, जिसको लेकर अक्सर बच्चे तनाव में आने लगते हैं.
पढ़ें:Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी का हरियाणा के छात्रों से संवाद, विद्यार्थियों को दिए ये टिप्स
ऐसे में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूलों में प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया. पलवल जिले के अतिरिक्त उपायुक्त हितेश मीणा भी इस दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे संवाद को लेकर कक्षा में उपस्थित सभी बच्चों के साथ चर्चा की. अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों को आगामी परीक्षाओं को लेकर तनाव से मुक्त रहकर तैयारी करने की भी जानकारी दी.
पढ़ें:New Education Policy: हरियाणा में पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों की न्यूनतम उम्र में बढ़ोतरी
उन्होंने बताया कि शिक्षा सभी के लिए बेहद जरूरी है. इसके साथ भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बेहतर पढ़ाई के साथ शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षा देकर अपने जीवन को आगे बढ़ाएं, ताकि जीवन के हर पहलू पर जीवन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. वहीं परीक्षा पर चर्चा को लेकर हथीन क्षेत्र से राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के छात्र प्रशांत ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विज्ञान के बारे में सवाल पूछा.