हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में 24 घंटे में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, 52 केस एक्टिव - palwal corona case update

पलवल के भुलवाना गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद लोगों में भय का माहौल है. ईटीवी भारत की टीम ने इस गांव का दौरा किया और लोगों से इस महामारी को लेकर बातचीत की.

palwal new corona virus case update
palwal new corona virus case update

By

Published : Jun 6, 2020, 1:55 PM IST

पलवल: जिले में अब कोरोना महामारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे दी है. पलवल के भुलवाना गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. गांव में कोरोना पॉजिटिव केसों के बाद बने हालात का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम भुलवाना गांव में पहुंची और लोगों से बातचीत की.

ईटीवी की बातचीत में ग्रमीणों ने कहा कि पॉजिटिव मामलों के आने के बाद लोगों भयभीत है. चंदन ने बताया कि कोरोना को पहले सुना था, लेकिन गांव में आने के बाद लोग घबराए हुए हैं. लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार गांव को सैनिटाइज करवाए और लोगों को जागरूक करे तो इस महामारी से लड़ा जा सकता है.

कोरोना महामारी ने अब ग्रामीण क्षेत्रों में दी दस्तक, देखें वीडियो

ग्रामीण लोगों ने बताया कि कोरोना के ये मामले शहर से आ रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को सील करने के लिए कहा है. लोगों के गांव में आने की मनाही है. ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन में सरकार की तरफ से जो छूट दी गई है उसे नहीं देना चाहिए. ग्रामीणों ने सरकार से गांव की साफ-सफाई और सैनिटाइजर छिड़काने की मांग की है.

बता दें कि पलवल के इस गांव में कोरोना के 5 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे. इन मरीजों के परिवारों को क्वारंटाइन किया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की सैंपलिंग भी कर रही है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद डिपो होल्डर एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार के फैसले को दी HC में चुनौती

गौरतलब है कि पलवल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 नए मामले सामने आ चुके हैं. जिले में इस समय कुल 100 कोरोना के केस आए हैं. अच्छी बात ये है कि इनमें से 48 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. जिले में कोरोना के 52 मामले एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details