पलवल: जिले में अब कोरोना महामारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी दस्तक दे दी है. पलवल के भुलवाना गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. गांव में कोरोना पॉजिटिव केसों के बाद बने हालात का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम भुलवाना गांव में पहुंची और लोगों से बातचीत की.
ईटीवी की बातचीत में ग्रमीणों ने कहा कि पॉजिटिव मामलों के आने के बाद लोगों भयभीत है. चंदन ने बताया कि कोरोना को पहले सुना था, लेकिन गांव में आने के बाद लोग घबराए हुए हैं. लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार गांव को सैनिटाइज करवाए और लोगों को जागरूक करे तो इस महामारी से लड़ा जा सकता है.
ग्रामीण लोगों ने बताया कि कोरोना के ये मामले शहर से आ रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को सील करने के लिए कहा है. लोगों के गांव में आने की मनाही है. ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन में सरकार की तरफ से जो छूट दी गई है उसे नहीं देना चाहिए. ग्रामीणों ने सरकार से गांव की साफ-सफाई और सैनिटाइजर छिड़काने की मांग की है.