पलवल: उपमंडल होडल में रविवार को हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन और क्षेत्र के विधायक जगदीश नायर ने करीब 10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार उनके क्षेत्र में विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. होडल शहर को सुंदर स्वच्छ बनाया जाएगा इसके लिए वह और उद्घाटन कुछ दिनों में करेंगे.
विधायक जगदीश नायर ने कहा कि होडल के प्रसिद्ध मंदिर सती सरोवर का जीर्णोद्धार कराया है जिसमें 6 करोड़ रुपये की लागत आई है. गौढोता चौक से लेकर बाबू जगजीवन राम चौक तक तीन करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भी उद्घाटन किया है.
ये भी पढ़ें- अब इस तारीख तक किसान करा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा, प्रदेश सरकार ने बढ़ाई समयावधि