हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Palwal Firing: बीच बाजार बदमाशों ने शख्स पर की फायरिंग, निशाना चूका तो पीड़ित को बुरी तरह से पीटा - haryana news in hindi

Palwal Firing: हरियाणा के जिला पलवल में दो बदमाशों ने बीच बाजार एक युवक पर फायरिंग (firing in palwal market) कर दी. गनीमत रही कि बदमाशों का निशाना चूक गया, लेकिन उसके बाद बदमाशों ने पीड़ित की बुरी तरह से पिटाई की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

palwal-market-firing-on-man
Palwal Firing: बीच बाजार बदमाशों ने शख्स पर की फायरिंग

By

Published : Nov 23, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 1:45 PM IST

पलवल: कैंप थाना इलाका स्थित कैंप मार्केट में कपड़े खरीदने गए एक युवक पर कार में सवार होकर आए दो युवकों ने जान से मारने की नियत से सीधी गोली चला (palwal market firing on man ) दी. गनीमत रही कि गोली उस युवक को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया. जिसके बाद उक्त आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. जिसे देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक पलवल के शेखपुरा मोहल्ला निवासी पीड़ित अंजुम ने बताया कि वह बीती रात करीब 8 बजे अपनी बेटी के कपड़े खरीदने के लिए कैंप मार्केट में अपने एक दोस्त अनिल के साथ गया था. उसी दौरान वहां कार में सवार होकर अशोक व उसका साथी सोनू आए और आते ही अशोक के साथी ने अपने हाथ में लिए हुए देसी कट्टे से उस पर सीधा फायर (Palwal Firing) कर दिया. गनीमत यह रही कि गोली उसको नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया. जिसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

बीच बाजार बदमाशों ने शख्स पर की फायरिंग, देखिए वीडियो

इस दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई. जिसे देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए यह कहकर मौके से चले गए कि, 'आज तेरा दिन सही है जो तू बच गया, अगर दोबारा कहीं मिला, तो तुझे जान से मार देंगे.' वहीं कैंप थाना प्रभारी कैलाश कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये पढ़ें-इमामी आयुर्वेदिक कंपनी के डेढ़ करोड़ के माल सहित तीन गिरफ्तार, बेंगलुरु से लाए थे चुराकर

पुलिस का कहना है कि किसी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक पर गोली चलाई थी, लेकिन गनीमत यह रही है कि गोली उसको नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया. वहीं इस वारदात के बाद पूरी कैंप मार्केट के दुकानदारों में भय का माहौल है और वह अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि उनकी मार्केट में हुई इस वारदात के बाद सभी दुकानदार भयभीत हैं.

ये भी पढ़ें-Panipat Crime News: कलयुगी बहू ने सास पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाई, हालत गंभीर

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 23, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details