पलवल:हरियाणा के पलवल में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पलवल की होडल सीआईए पुलिस ने 25 लाख रुपये की स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रमोद के रूप में हुई है जो न्यू कॉलोनी पलवल का रहने वाला है. आरोपी स्मैक को दिल्ली से खरीद कर पलवल ला रहा था.
होडल सीआईए प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में नशा तस्करों के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में उनकी टीम पलवल कुशलीपुर में गश्त पर मौजूद थी, तभी उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि न्यू कॉलोनी निवासी प्रमोद स्मैक की तस्करी का कार्य कर रहा है. दिल्ली से स्मैक खरीद कर स्विफ्ट कार में सवार होकर पलवल आ रहा है और कुछ ही देर में रसूलपुर चौक से होकर गुजरेगा.
पलवल की होडल सीआईए पुलिस ने 25 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. सूचना के आधार पर टीम गठित करके मौके पर नाकाबंदी की गई और कुछ देर बाद उन्हें उक्त कार दिल्ली की तरफ से आती हुई दिखाई दी. पुलिस पार्टी को देख कार चालक कार सहित मौके से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने मौके पर कार सहित आरोपी को काबू कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रमोद निवासी न्यू कॉलोनी पलवल बताया. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी से 450 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह यह स्मैक दिल्ली से खरीद कर लाया था. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह कब से स्मैक की तस्करी का कार्य कर रहा है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कौन-कौन लोग उसके साथ इस कार्य में शामिल हैं. साथ ही कहां-कहां तक वह नशे की तस्करी करता था.
ये भी पढ़ें:रोहतक में नशा तस्कर गिरफ्तार, 400 ग्राम गांजा बरामद