हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: स्वास्थ्य विभाग ने 52 गांवों में टीकाकरण किया शुरू - पलवल 52 गांव टीकाकरण

पलवल जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 52 गांवों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है. जिससे अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सके.

Palwal covid Vaccination latest news
पलवल  कोविड टीकाकरण लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Mar 16, 2021, 2:28 PM IST

पलवल: जिले में कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है.जिससे अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सके.इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 52 गांवों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया है.

पलवल जिला सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रह्म दीप सिंह ने बताया कि टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जिले में टीकाकरण महाअभियान के तहत 52 गांवों में टीकाकरण सेंटर बनाए हैं. अब जो लोग जिला अस्पताल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर नहीं पहुंच पाते थे उनके लिए यह सुविधा शुरू की गई है.

पलवल:स्वास्थ्य विभाग ने 52 गांवों में टीकाकरण किया शुरू

जिला सिविल सर्जन ने बताया कि होडल के नागरिक अस्पताल सहित गांव बांसवा, भुलवाना, गुलावद, टप्पा, बडौली, भिडूकी, खांबी, हसनुपुर सोन्ध, बंचारी, औरंगाबाद, मित्रोल, गुधराना, रूंधी, स्लोटी सहित अन्य गांवों में सेंटर बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है.

जिला सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अब तक 11 हजार लोग टीका लगवा चुके हैं. अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर कोरोना का टीका लगा रही हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. टीकाकरण सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मी को आधार कार्ड,पहचान पत्र,जन्म प्रमाण पत्र दिखाकर पंजीकरण करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:निकिता हत्याकांड में बचाव पक्ष ने पेश किए दो गवाह, 22 मार्च को होगी अगली सुनवाई

जिला सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी अवश्य निभाऐं.वहीं स्थानीय निवासी राकेश कपूर ने बताया कि उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है. टीका लगवाने के बाद में उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से ही कोरोना की बीमारी से बचा जा सकता है.इसलिए सभी को टीका अवश्य लगवाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा बोर्ड ने की डीएड/डीएलएड रि-अपीयर के लिए फार्म भरने की आखिरी तारीख की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details