पलवल: एक तरफ देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मलेरिया व डेंगू को लेकर भी एतियात बरतनी शुरू कर दी गई है. मलेरिया व डेंगू की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रहमदीप सिंह ने कहा कि जिले में बारिश होने के चलते जगह-जगह पानी जमा होने की संभावना है. जिसे लेकर नगर परिषद, पब्लिक हेल्थ विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिखकर शहर में गलियों व सड़कों पर पानी जमा होने के बारे में अवगत कराया गया है.