हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के खतरे के बीच डेंगू-मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर - डेंगू-मलेरिया तैयारी पलवल

पलवल जिले में मलेरिया व डेंगू की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रहमदीप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर व आसपास पानी जमा नहीं होने दें.

dengue-malaria in palwal
dengue-malaria in palwal

By

Published : Mar 12, 2020, 10:58 PM IST

पलवल: एक तरफ देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मलेरिया व डेंगू को लेकर भी एतियात बरतनी शुरू कर दी गई है. मलेरिया व डेंगू की बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रहमदीप सिंह ने कहा कि जिले में बारिश होने के चलते जगह-जगह पानी जमा होने की संभावना है. जिसे लेकर नगर परिषद, पब्लिक हेल्थ विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र लिखकर शहर में गलियों व सड़कों पर पानी जमा होने के बारे में अवगत कराया गया है.

कोरोना के खतरे के बीच डेंगू-मलेरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर.

डॉ. ब्रहमदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मलेरिया व डेंगू को लेकर गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छरों को मारने के लिए स्प्रे व फोगिंग करेगी. अगर मच्छर ही नहीं होगें तो बीमारी फैलने की आशंका कम होगी.

ये भी पढ़ेंः-राज्‍यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए दो उम्मीदवार, कांग्रेस में खींचतान जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details