पलवल:जिले में मलेरिया-डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया और डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने दी. उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से मिली रिपोर्टों के अनुसार, डेंगू और चिकनगुनिया की घटनाएं बढ़ रही हैं. मलेरिया की अवधि को ध्यान में रखते हुए. ये साल मलेरिया के लिए विशेष रूप से खतरनाक है.
पलवल स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
जिले में मलेरिया की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य गतिविधियों को तैयार करने का ये सही समय है. नगर परिषद की ओर से शहर के अंदर सभी नालों की सफाई की जा रही है, ताकि वॉटर लॉगिंग ना हो और मलेरिया के मच्छर ना पनप सकें. नगर परिषद और ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को फॉगिंग मशीन खरीदने के लिए कहा गया है. जिसके लिए दवाई स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी.