पलवलःमलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों को लेकर पलवल स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर आ रहा है. बारिश के चलते जगह-जगह पानी जमा होने को लेकर नगर परिषद, पब्लिक हेल्थ विभाग और राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकारण के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. जिसमें शहर में गलियों और सड़कों पर पानी जमा होने के बारे में अवगत कराया गया है, ताकि जहां पर बारिश का पानी जमा हो जाता है, वहां पर मिट्टी डालने का काम किया जाए.
क्या है डॉक्टर्स की सलाह
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ब्रहमदीप सिंह ने कहा कि बारिश के पानी में अक्सर मलेरिया और डेंगू के मच्छर प्रजनन क्रिया शुरू कर देते हैं. मच्छर पनपने की वजह से बीमारियां फैलनी शुरू हो जाती है. ऐसे में बारिश के कारण अगर घर के आसपास पानी जमा हो जाता है तो उस पानी को जमा नहीं होने दें. इससे डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है.