पलवल:जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर जिले के आइसोलेशन वार्ड में लगभग 500 बेड का इंतजाम किया गया है. वहीं 6 वेंटीलेटर भी लगाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उनकी टीम निरंतर गांवों, मंडियों और शहरों में जाकर लोगों की जांच करने में जुटी हुई है.
पलवल स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि होडल, हथीन, पलवल और हसनपुर जगहों पर आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें लगभग 500 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं 6 वेंटीलेटर भी लगाए गए हैं. एसएमओ डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि आइसीयू वार्ड के अंदर 56 बेड की व्यवस्था की गई है.
डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 50 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि मंडियों, शहरों और घरों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों की जांच कर रही है और लगातार अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को सौंप रही है.