पलवल: नागरिक अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (corona new variant omicron) को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता (Palwal Health Department) बढ़ा दी है. विदेश से आने वाले 37 लोगों को सर्विलांस पर रखा जा रहा है और उनके सैंपल लिए गए हैं. बता दें कि जिले में अभी तक नए वेरिएंट का कोई संक्रमण नहीं मिला है. विदेश से आए 33 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है और 4 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
उप सिविल सर्जन डॉ. अजय माम ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार कार्य कर रहा है और संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहा है. विदेश से लौटने वाले सभी नागरिकों को 1 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने और सैंपल रिपोर्ट आने तक परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने की अपील की जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने सभी के लिए मास्क लगाना एवं शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया है.
ये भी पढ़ें-पलवल सरकारी अस्पताल के डॉक्टर पर लगा इलाज के लिए पैसे मांगने का आरोप
पलवल के नागरिक अस्पताल में ओपीडी में आने वाले लोगों की कोविड़ जांच की जा रही है. इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. उप सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए नागरिक अस्पताल में अस्थाई अस्पताल भी बनाया गया है. जिससे लोगों को कोई परेशानी ना हो. अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि उनके पास एचडीएच होडल में 1000 लीटर प्रति मिनट व पलवल में 500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन करने वाला प्लांट उपलब्ध है.