हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवलः हरियाणा-यूपी बॉर्डर सील, दोनों राज्यों की पुलिस तैनात

पलवल में हरियाणा-यूपी करमन बॉर्डर पर अब हरियाणा और यूपी पुलिस द्वारा पूरी तरह से बॉर्डर को सील कर दिया है. हरियाणा और यूपी पुलिस द्वारा संयुक्त पुलिस टीम बनाकर नाकाबंदी कर दी है. वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है.

Palwal: Haryana-UP border seal, police of both states deployed
Palwal: Haryana-UP border seal, police of both states deployed

By

Published : Mar 30, 2020, 11:14 PM IST

पलवलःकोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देश भर में हुए लॉकडाउन को लेकर हरियाणा पुलिस और यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से अब सख्त रुख अपना लिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी और हरियाणा की पुलिस ने हरियाणा और यूपी बॉर्डर को सील कर दिया है और वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

हरियाणा-यूपी करमन बॉर्डर पर अब हरियाणा और यूपी पुलिस द्वारा पूरी तरह से बॉर्डर को सील कर दिया है. हरियाणा और यूपी पुलिस द्वारा संयुक्त पुलिस टीम बनाकर नाकाबंदी कर दी है. वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया है. बॉर्डर पर दोनों राज्यों की पुलिस ने पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी है.

पलवलः हरियाणा-यूपी बॉर्डर सील, दोनों राज्यों की पुलिस तैनात

बॉर्डर से खाद्य सामग्री लेकर आने वाले वाहनों को और इमरजेंसी वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है और जो लोग पैदल जा रहे थे, उनको भी अब रोका जा रहा है. पुलिस का कहना है कि अब बॉर्डर से किसी को आने जाने नहीं दिया जाएगा. अगर कोई कानून का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अब देखना यह होगा कि कब तक पुलिस इस लॉक डाउन को सख्त रखती है और लोगों की आवाजाही को कब तक बंद करती है.

ये भी पढ़ेंः-पानीपत: लॉकडाउन के कारण पिता की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित नहीं कर पाया बेटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details