हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में आढ़तियों ने कृषि अध्यादेश के खिलाफ ADC को सौंपा ज्ञापन - palwal news

पूरे हरियाणा में केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. आए दिन आढ़ती और किसान सड़कों पर उतरकर रोष प्रकट कर रहे हैं. इसी कड़ी में पलवल के आढ़तियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

agricultural ordinance
agricultural ordinance

By

Published : Aug 21, 2020, 7:18 PM IST

पलवल: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में प्रदेशभर के आढ़तियों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में पलवल जिले के सैकड़ों आढ़ती अपने हाथों में काले झंडे लेकर लघु सचिवालय पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इन अध्यादेशों को वापस लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा.

पलवल में आढ़तियों ने कृषि अध्यादेश के खिलाफ ADC को सौंपा ज्ञापन, देखें वीडियो

पलवल जिले की मंडी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान गौरव तेवतिया ने कहा कि हरियाणा सरकार अनाज मंडियों के सभी आढ़तियों और किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. सरकार द्वारा जो ये फरमान जारी किया गया है कि अनाज मंडियों की बजाय किसान अपनी फसल को बाजार में कहीं पर भी बेच सकता है वो सरासर गलत है और वो इस काले कानून का कड़ा विरोध कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रोहतक: कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हड़ताल पर बैठे आढ़ती और किसान

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आए दिन आढ़तियों और किसानों का शोषण करने के लिए नए-नए कायदे कानून बनाती रहती है. उन्होंने कहा कि जो अध्यादेश केंद्र सरकार ने लागू किए हैं उससे किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी सभी तबकों को भारी नुकसान होगा.

उन्होंने कहा कि इस कानून के अनुसार जिसके पास पैन कार्ड हैं वो मंडी से बाहर किसान की फसल को खरीद सकता है. जिस पर किसी भी तरह का सरकारी या गैर सरकारी शुल्क नहीं होगा और ना ही इस पर सरकार का कोई कंट्रोल होगा.

उन्होंने कहा कि अगर किसान अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर नहीं आएगा तो अनाज मंडी के पूरे प्रदेश के आढ़तियों का कारोबार भी चौपट हो जाएगा. अगर सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं देती है तो आगे आढ़ती सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details