पलवल: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में प्रदेशभर के आढ़तियों ने मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में पलवल जिले के सैकड़ों आढ़ती अपने हाथों में काले झंडे लेकर लघु सचिवालय पर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इन अध्यादेशों को वापस लेने के लिए देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा.
पलवल जिले की मंडी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान गौरव तेवतिया ने कहा कि हरियाणा सरकार अनाज मंडियों के सभी आढ़तियों और किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. सरकार द्वारा जो ये फरमान जारी किया गया है कि अनाज मंडियों की बजाय किसान अपनी फसल को बाजार में कहीं पर भी बेच सकता है वो सरासर गलत है और वो इस काले कानून का कड़ा विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रोहतक: कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हड़ताल पर बैठे आढ़ती और किसान