हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में अनाज का उठान नहीं होने पर आढतियों ने जताया रोष - पलवल अनाज मंडी गेहूं उठान

पलवल अनाज मंडियों में अनाज का उठान नहीं होने की वजह से आढ़तियों ने बैठक की. आढ़तियों का आरोप है कि हैफेड पैसे नहीं दे रही है. जिसकी वजह से किसानों को उनका पेमेंट नहीं मिल पा रहा है.

पलवल में अनाज का उठान नही होने पर आढतियों ने की बैठक
पलवल में अनाज का उठान नही होने पर आढतियों ने की बैठक

By

Published : May 16, 2020, 2:48 PM IST

पलवल:जिले की अनाज मंडियों में अनाज का उठान नहीं होने की वजह से सभी आढ़तियों ने बैठक कर अपना रोष जताया. आढ़तियों का आरोप है कि हैफेड अनाज का उठान नहीं कर रहा. जिसकी वजह से आढ़ती किसानों की पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. वहीं हैफेड के जिला मैनेजर ने बताया कि अनाज के उठान को लेकर मंडी के ठेकेदार से बातचीत कर रहे है. जल्द ही अनाज की बोरियों का उठान किया जाएगा.

इस संबंध में मंडी प्रधान रोहताश उर्फ पप्पा ने बताया कि एजेंसी मंडी में खरीदी गई बोरियों का उठान नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से सरकार उन्हें पेमेंट नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मौसम खराब हो रहा है. अगर बारिश हो गई तो सरकार को काफी नुकसान हो सकता है.

पलवल में अनाज का उठान नही होने पर आढतियों ने जताया रोष

वहीं आढ़ती नवीन कत्याल ने बताया कि एजेंसी उनके अनाज का पेमेंट नहीं कर रही है. वहीं किसान अपने पैसे के लिए लगातार आढ़तियों के पास आ रहे हैं. लेकिन जब एजेंसी ही उनको पैसा नहीं दी है तो वे किसानों को पेमेंट कहां से करें. उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया है.

इस संबंध में हैफेड के जिला मैनेजर ने बताया कि जो पहले राउंड में उनकी एजेंसी ने अनाज की खरीद की. उसकी पेमेंट भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि मेंडी में अनाज के उठान को लेकर मंडी के ठेकेदार से बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही अनाज की बोरियों का उठान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम में बनाए गए 35 कंटेनमेंट जोन

ABOUT THE AUTHOR

...view details