पलवल: हैदराबाद और यूपी के उन्नाव में महिलाओं के प्रति घटित घिनौने अपराधों की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि ऐसा ही घिनौना अपराध पलवल जिले में घटित हो गया. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है.
चार दिन पहले हुआ था दुष्कर्म, अभी तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
पलवल जिले में चार दंरिदों ने 17 साल की नाबालिग लड़की का रात के समय अपहरण किया और खेतों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी रेप किया. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता लड़की की मां की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं.
क्या है मामला ?
पीड़िता की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल की बेटी चार दिंसबर की रात 11 बजे घर से बाथरुम करने के लिए बाहर निकली थी. उसी दौरान गांव रुपड़ाका निवासी अल्ताफ, सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब ने पीड़िता की बेटी का अपहरण कर लिया और खेतों में ले जाकर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और लगभग दो घंटे बाद छोड़ दिया.
पहले भी किया दुष्कर्म