हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल गैंगरेप: चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली - palwal gang rape news

पलवल जिले में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस के चार दिन बाद भी हाथ खाली हैं. पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

palwal gangrape
महिला पुलिस थाना, पलवल

By

Published : Dec 8, 2019, 8:48 PM IST

पलवल: हैदराबाद और यूपी के उन्नाव में महिलाओं के प्रति घटित घिनौने अपराधों की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि ऐसा ही घिनौना अपराध पलवल जिले में घटित हो गया. घटना के चार दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है.

चार दिन पहले हुआ था दुष्कर्म, अभी तक नहीं हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

पलवल जिले में चार दंरिदों ने 17 साल की नाबालिग लड़की का रात के समय अपहरण किया और खेतों में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी रेप किया. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता लड़की की मां की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन चार दिन बीत जाने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं.

पलवल गैंगरेप: चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

क्या है मामला ?

पीड़िता की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 17 साल की बेटी चार दिंसबर की रात 11 बजे घर से बाथरुम करने के लिए बाहर निकली थी. उसी दौरान गांव रुपड़ाका निवासी अल्ताफ, सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब ने पीड़िता की बेटी का अपहरण कर लिया और खेतों में ले जाकर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया और लगभग दो घंटे बाद छोड़ दिया.

पहले भी किया दुष्कर्म

पीड़िता ने घर आकर आपबीती अपनी मां को बताई.आरोप है कि इन्ही चारों आरोपियों ने 13 अगस्त को भी उसकी बेटी के साथ गैंगरेप किया था. जिस संबंध में पुलिस में 16 अगस्त को मामला दर्ज किया गया लेकिन 5 नवम्बर को पुलिस ने उस मामले को कैंसिल कर दिया.

आरोपियों को सजा दी जाएगी- स्थानीय विधायक

वहीं इस मामले पर पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला का कहना है कि इस तरह के मामलों पर कोई राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. मामले को लेकर सक्रिय जांच चल रही है जो आरोपी होगा उसे सजा दी जाएगी.

आरोपियों की तलाश जारी

डीएसपी सुनिल कादियान का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की लगातार गहनता से जांच की जा रही है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गीता जयंती समारोह: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की शिरकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details