पलवल: गर्मियों का मौसम आते ही आगजनी के मामले भी बढ़ जाते है जिसे देखते हुए पलवल जिले का दमकल विभाग पूरी तरह से सतर्क है. वहीं जब इस बारे में जब दमकल विभाग के कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम हर चुनौती के लिए तैयार रहते हैं लेकिन शहर में अतिक्रमण की वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:आग लगते ही हांफने लगता है गुरुग्राम दमकल विभाग! इन 5 बड़ी आगजनी की घटनाओं से उठा सवालिया निशान
दमकल विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार और जगत सिंह ने बताया कि इस समय दो शिफ्ट में कर्मचारी काम कर रहे हैं. गाड़ियों में पानी हर समय भरा रहता है और उनका एक कर्मचारी हर समय फोन के लिए बैठा रहता है. अगर कोई कॉल आता है तो वो तुरंत उसको रिसीव करता है और आग लगने वाले स्थान पर समय पर पहुंचने की पूरी कोशिश करते हैं.
अतिक्रमण और ऑटो चालकों से परेशान है पलवल का दमकल विभाग ये भी पढ़ें:अगर वक्त रहते पहुंचती दमकल की गाड़ियां तो राख होने से बच सकते थे गेहूं के 100 एकड़ खेत
उन्होंने बताया कि होडल शहर के अंदर हसनपुर चौक, पुनहाना चौक, जगजीवन राम चौक, अग्रसेन चौक इन सभी जगहों पर थ्री व्हीलर और रेहड़ियों का ज्यादा अतिक्रमण रहता है. जब उनके पास आग लगने की कॉल आती है तो वो तुरंत भागते हैं लेकिन अतिक्रमण की वजह से रास्ते में ही अटक जाते हैं.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऑटो चालक कही भी अपना ऑटो खड़ा करके चले जाते हैं और उनकी वजह से दमकल गाड़ी वहीं फंस जाती है. फिर उनको हटाने में समय खराब होता है जिसकी वजह से आग लगने वाली जगह पर पहुंचते-पहुंचते वो लेट हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद की एक वर्कशॉप में लगी भीषण आग, देखिए कितनी भयानक हैं लपटें
उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया है कि इन रेहड़ियों और ऑटो चालकों की वजह से घटना स्थल पर पहुंचने में देरी होती है तो इन्हें हटाया जाए लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है.