पलवलः कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण चालू है. वहीं रबी की फसलों की कटाई का सीजन है. किसान को जहां एक तरफ गेहूं की कटाई कर रहा है. वहीं उसे अगली फसल के लिए भी खेत तैयार करनी है.
ऐसे में किसानों को कृषि यंत्रों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, किसान अपने पास मौजूद पुराने कृषि यंत्रों की रिपेयरिंग भी इसी समय कराता है. लेकिन कृषि यंत्रों की दुकानें बंद होने के चलते किसानों को जरूरी सामान नहीं मिल रहा है और किसान मार्केट में भटक रहा है.
कृषि यंत्रों की दुकानें खोलने की दी गई है छूट
गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक लॉकडाउन के दूसरे चरण में कृषि यंत्रों से जुड़ी दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. यह छूट 20 अप्रैल से शुरू होगी यानी कृषि यंत्रों से जुड़ी दुकानें 20 अप्रैल से खुलनी शुरू हो जाएंगी. लेकिन उससे पहले किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.