पलवल:हरियाणा सरकार का दावा है कि अनाज खरीद को ऑनलाइन करने के बाद मंडियों से भ्रष्टाचार (Corruption in Palwal anaaj Mandi) खत्म हो चुका है, लेकिन कुछ सरकारी अधिकारियों ने अपनी जेब गर्म करने के लिए सरकार के इस दावे को भी फेल कर रहे हैं. पलवल की अनाज मंडी में किसानों का आरोप है कि वहां मंड़ी सचिव सरकार और उच्च अधिकारियों के नाम पर किसानों से धान खरीद के लिए पैसे ऐंठ (Palwal Anaaj Mandi Procurement Corruption) रहा है.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में अनाज खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य किया था. दावा था कि इस आवेदन के बाद किसान को अपनी फसल बेचने के लिए धक्के नहीं खाने होंगे. किसान अपनी फसल को बिना किसी को रिश्वत दिए बेच पाएगा. दावा ये भी था कि सरकार के इस कदम से मंडी से भ्रष्टाचार खत्म होगा, लेकिन पलवल अनाज मंडी के पूर्व प्रधान सतपाल सौरौत के मुताबिक मंडियों में ऑनलाइन व्यवस्था का कोई फर्क नहीं पड़ा है. किसानों से मंडी सचिव पैसे वसूलते हैं और ऑनलाइन पोर्टल को साइडलाइन कर मनमर्जी से फसल खरीद कर रहे हैं. अनाज मंडी के पूर्व प्रधान सतपाल सौरौत ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम के पास लिखित में शिकायत भेज दी है.
होडल शहर के अग्रसेन चौक स्थित नई अनाज मंडी में दोपहर धान की फसल लेकर आए किसानों के धान को मंडी में डालने पर बवाल मच गया. किसान जैसे धान को ट्राली से निकालने गए तभी मंडी सचिव कर्मचारियों के साथ आ धमके और किसानों से पहचान पत्र की मांग करने लगे. किसानों ने कुछ समय की मांग की, लेकिन मंडी सचिव नहीं माने. जिस पर किसान और आढ़ती, मंडी अधिकारियों से भिड़ गए और आपस में कहासुनी हो गई.