पलवल: प्रदेश भर में जहरीली शराब बेचने के काले कारोबार का काला साया लोगों की जान पर मंडराने लगा है. जिसको लेकर पलवल आबकारी विभाग अब सख्ती बरत रहा है. जिला आबकारी विभाग अधिकारी स्नेहलता ने जिले भर में चल रहे सभी लाइसेंसी ठेके से शराब के सैंपल भरवाना शुरू कर दिया है. अब तक तकरीबन 150 ठेकों से शराब के सैंपल भरे जा चुके हैं. साथ ही आबकारी विभाग की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अवैध शराब माफिया की धरपकड़ करना शुरू कर दिया है.
जिला आबकारी अधिकारी स्नेहलता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनीपत, पानीपत व फरीदाबाद जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. दरअसल जहरीली शराब का मतलब है बिना लाइंसेंस के बेचे जाने वाली मिलावटी शराब. इन शराबों में कई तरह के केमिकल मिलाए जाते हैं. जिससे व्यक्ति के शरीर पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है. जिसके चलते कई बार व्यक्ति की मौत भी हो जाती है. यही कारण था कि प्रदेश के इन तीनों जिले में जिन व्यक्तियों की मौत हुई. वे सभी इस मिलावटी और इस जहरीली शराब के शिकार हुए.