हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं कृष्णपाल गुर्जर को झूठा कहने वाले ये नेता - haryana assembly elections 2019

पलवल से पूर्व ‌विधायक सुभाष चौधरी ने प्रेस वार्ता कर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल पर मिलीभगत होने के आरोप लगाए हैं. साथ ही पूर्व विधायक ने ये साफ कर दिया है कि पलवल से तो वो ही बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ेंगे.

सुभाष चौधरी

By

Published : Sep 7, 2019, 8:30 PM IST

पलवल:पूर्व विधायक सुभाष चौधरी अपनी दबंग छवी से इलाके में जाने जाते हैं और जल्द ही वो पलवल अनाज मंडी में एक महापंचायत कर भाजपा में शामिल होंगे. उन्होने बताया कि टिकट को लेकर उनकी पार्टी आलाकमान से बात चल रही है.

पलवल से पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना, देखें वीडियो

'कृष्णपाल गुर्जर और करण दलाल मिले हुए हैं'
इस दौरान पूर्व विधायक ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर और कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल पर मिलीभगत होने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कृष्णपाल गूर्जर नहीं चाहते कि वो भाजपा की टिकट पर पलवल से चुनाव लड़ें, क्योंकि कृष्णपाल गूर्जर और करण सिंह दलाल के व्यापारिक और राजनीतिक रिश्ते हैं और दीपक मंगला और करन दलाल के भी व्यापारिक रिश्ते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में बदलाव से BJP में हलचल! बीजेपी मंत्रियों से लेकर कार्यकर्ता तक ले रहे चुटकी

'जल्द ज्वाइन करूंगा बीजेपी'
सुभाष चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी कृष्णपाल गुर्जर ने करन सिंह दलाल का साथ दिया था. मुझे पार्टी आलाकमान पर पूरा भरोसा है कि वो उन्हें ही पलवल से भाजपा की टिकट देगा. उन्होंने बताया कि वो आने वाली 8 तारीख बाद वो कभी भी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं.

कृष्णपाल गुर्जर से बड़ा झूठा कोई नहीं है- सुभाष चौधरी
उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर बहुत बड़ा झूठा नेता है और अपने बच्चों की झूठी कसम भी खा सकता है. पहले हरियाणा की धरती पर सबसे झूठा आदमी करण सिंह दलाल था अब उसको भी झूठ बोलने में मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने पीछे छोड़ दिया है. झूठ बोलने में करण सिंह दलाल और कृष्णपाल गूर्जर का रिश्ता मामा-फूफी के बेटे जैसा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के जिस बड़े नेता से मेरी बात चल रही है उसका नाम में अभी बता दूं, तो कृष्णपाल गूर्जर कूदकर भाग जाएंगे, लेनिक वो भाजपा नहीं छोड़ेंगे. इस दौरान सुभाष चौधरी ने कहा कि मेरी महापंचायत में सीएम या केंद्र का कोई नेता शामिल हो सकता है और उनका स्वागत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details