पलवल: जिले में बढ़ती दुष्कर्म की वारदात से कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. पिछले 15 दिनों में दुष्कर्म के 6 मामले सामने आए हैं जिसमें से 3 वारदात नाबालिग बच्चियों के साथ हुई है. लॉकडाउन में जहां हर वक्त पुलिस सड़कों पर तैनात रहती है तो ऐसे में इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले भी बुलंद है, उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है.
वहीं जब इन दुष्कर्म की वारदात को लेकर पलवल के डीएसपी साहब से बात की गई तो उनका जवाब सुनकर आप चौंक जाएंगे. डीएसपी सतेंदर कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी होती आई है और पिछले 15 दिनों में 6 मामले आना कोई ज्यादा नहीं है.
पलवल डीएसपी सतेंदर कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी होती आई हैं ये भी पढ़ें:खिलौना समझकर पिस्तौल से खेल रहा था 3 साल का मासूम, अचानक चली गोली और...
हालांकि पुलिस ने सभी मामलों में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो और उसके लिए पुलिस का काम प्रशंसा लायक भी है. लेकिन डीएसपी द्वारा ये कहना कि महिलाओं के साथ अपराध पहले भी होते आए हैं और ये आंकड़े ज्यादा नहीं है, इससे आम जनता के सामने एक गलत संदेश जाता है.
एक तरफ जहां हरियाणा सरकार प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम वादे करती है और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने की बात करती हो, तो ऐसे में डीएसपी का ये बयान भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है. ऐसे घिनौना अपराध करने वालों की गिरफ्तारी करना सराहनीय काम है लेकिन बावजूद इसके दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें:शर्मनाक: 6 साल की बच्ची से रेप के बाद आरोपी ने की गला घोंट कर हत्या, शव को पेड़ पर बांधकर हुआ फरार
आपको बता दें कि जिले में जो दुष्कर्म के मामले सामने आए उसमें 12 मई से लेकर 27 मई तक 6 मामले दर्ज हुए जिसमें तीन नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म भी हुआ है और तो और अभी तक ये महीना खत्म भी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद के गोरखपुर गांव में शराब के ठेके के बाहर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद वारदात
डीएसपी सतेंदर कुमार का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करती आई है और आगे भी करती रहेगी. पलवल पुलिस बेशक अपराधियों को सबक सिखा रही हो लेकिन जिले में दुष्कर्म जैसी वारदात को रोकने के लिए कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं.