पलवल: प्रदेशभर में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोराना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. वहीं पलवल में कोरोना के कहर को देखते हुए सफाई कर्मचारियों को आगाह किया गया है. नागरिक अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई.
नागरिक अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सावधानियां बताई गई. सफाई कर्मचरियो की सुरक्षा को लेकर उन्हें हाथो की सफाई और सुरक्षा उपकरणों के सही तरह से इस्तमाल की जानकारी दी गई.सफाई कर्मचारियों से बार - बार हाथों को धोने की बात कही गई.
साथ ही हाथो को कितनी देर और किस प्रकार से साबुन औ से धोया जाए ये भी बताया गया. इस मौके पर उन्हें बताया गया कि कोरोना वायरस पॉज़िटिव के किसी मरीज़ से कैसे बचाव किया जा सकता. और कोरोना संक्रमित मरीज के लक्षणों की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़िए:अगर हरियाणा सरकार ने यूपी का फॉर्मुला अपनाया तो ये 4 जिले हो सकते हैं सील
डॉ अंजली शर्मा ने बताया कि कोरोना होने में तीन गाइड लाइन अक्सर देखने को मिलती है. पहला किसी की ट्रैवल हिस्ट्री होना. दूसरा किसी की ऐसी हिस्ट्री जो कोरोना पीड़ित के संपर्क में आया हो. और तीसरा किसी बुजुर्ग के इस वायरस की चपेट में आने के ज्यादा संभावना रहती है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा जरुरी है सोशल डिस्टेंस की पलना करना और सफाई में पूरा ध्यान देना.