पलवल: हरियाणा के पलवल में पुराना कोर्ट स्थित जिला कल्याण विभाग कार्यालय (District Welfare Department Office) की इमारत काफी पुरानी होने के कारण उसकी छत का प्लास्टर नीचे गिरने लगा है. इमारत में बैठकर काम करने वाले कर्मचारी भय के साए में काम कर रहे हैं. कभी भी छत का प्लास्टर छूट कर उनके ऊपर गिर सकता है. कई स्थानों से तो छत का प्लास्टर पूरी तरह गिर (Palwal District Welfare Department) चुका है. विभाग इस बारे में अनदेखी कर रहा है. लोक निर्माण विभाग की तरफ से इस इमारत को काफी साल पहले कंडम घोषित किया जा चुका है.
आपको बता दें कि जरूरतमंदों की मदद करने वाला विभाग जिला कल्याण आज खुद अपनी मदद को तरस रहा है. क्योंकि जिला कल्याण विभाग की इमारत काफी पुरानी हो चुकी है. जहां छत के नीचे बैठकर कई अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं. इमारत काफी पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है.
छत तो बिल्कुल ही जर्जर हालत (District Welfare Department Office in bad condition) में है कई स्थानों से इमारत की छत का प्लास्टर गिर चुका है. कर्मचारी भय के साए में काम कर रहे हैं. कर्मचारियों को हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं काम करते समय छत का प्लास्टर उनके ऊपर ना गिर जाए. इस विभाग में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना और बीपीएल परिवार के लिए घर की मरम्मत के लिए सहायता राशि सहित अन्य योजनाओं पर काम होता है.