हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल डीसी ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण, गायब मिले कई कर्मचारी - पलवल जिला उपायुक्त सरकारी कार्यालय निरीक्षण

पलवल जिला उपायुक्त ने गुरुवार को सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी और अधिकारी नदारद पाए गए. जिला उपायुक्त ने नदारद कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

Palwal District Deputy Commissioner inspects government offices
पलवल जिला उपायुक्त ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले नदारद

By

Published : Aug 6, 2020, 2:09 PM IST

पलवल:जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने पुरानी अदालत में बने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला उपायुक्त को कई कर्मचारी और अधिकारी नदारद मिले. जिला उपायुक्त ने गायब कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

पलवल जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने निरीक्षण के दौरान खंड पंचायत अधिकारी कार्यालय, अंत्योदय सरल केंद्र, कल्याण अधिकारी, रेडक्रॉस सोसाइटी और पुराने कोर्ट में बने अन्य दफ्तरों के निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रत्येक कार्यालय से कर्मचारियों की हाजिरी ली और जो कर्मचारी और पदाधिकारी मौके पर अनुपस्थित मिले. उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.

पलवल जिला उपायुक्त ने किया सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले नदारद

ये भी पढ़ें:सैंपल फेल होने पर हरियाणा में 11 सैनिटाइजर ब्रांड्स पर केस दर्ज

जिला उपायुक्त ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया की सभी भवनों के हालात का जायजा लिया गया है. जिनकी बिल्डिंग जर्जर है, उनका दोबारा से निर्माण कराया जाएगा. उसके लिए नक्शा बनवाया जा रहा है.

साथ ही जो कर्मचारी आज नदारद पाए हैं, उनके खिलाफ सरकार को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने बताया की यहां पानी की निकासी और साफ-सफाई की भी अव्यवस्था मिली है. इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details