पलवल: जिला प्रशासन ने ऑड ईवन के तहत शहर में दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए हैं. लेकिन शहर के दुकानदार इसका उल्लंघन करते हुए दुकानों को खोल रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. वहीं उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को ऑड-ईवन नियम के तहत बाजारों में दुकानें खोले जाने की अनुमति दी है. वहीं दुकानदारों को मास्क और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करने के आदेश जारी किए गए हैं. जो भी दुकानदार इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया जा रहा है. जिला प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
ऑड ईवन नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर जिला प्रशासन कर रहा कार्रवाई नगर परिषद अधिकारी ओमदत्त ने बताया कि ऑड ईवन कानून का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 100 से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कार्रवाई में लगभग 80 हजार रुपये के चालान काटे गए हैं. नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा. जो दुकानदार ऑड ईवन कानून का उल्लंघन करेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:टोहाना: डिलीवरी के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद फैला इंफेक्शन, PGI में काटना पड़ा हाथ