पलवल:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से डिस्ट्रीक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र पलवल, होडल और हथीन प्रत्येक में 2 मॉडल बूथ, एक सखी बूथ और एक दिव्यांग बूथ बनाए जाएगें.
चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार
उन्होंने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव से संबंधित अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दे दी गई है. चुनाव से संबंधित नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं. साथ ही साथ जिले में चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों पर जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी बनाए रखेगा.
विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन तैयार, जानिए क्या है पलवल प्रशासन का प्लान लोगों को किया जा रहा जागरूक
जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन चेक कर ली गई है. मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप की गतिविधियां भी शुरू कर दी गई है. वोट डालने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
- चुनाव आयोग की तरफ से हेल्प लाईन नंबर 1950 जारी किया
- चुनाव के समय में कानून व्यवस्था को बनाने के लिए हुआ टीमों का गठन
- चुनाव से संबंधित गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी
- चुनाव आयोग की तरफ से सी विजिल ऐप की शुरूआत की गई
- गुगल प्ले स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है
- चुनावों को लेकर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए
- विधानसभा चुनावों को लेकर लघु सचिवालय में बनाया गया कंट्रोल रूम
शिकायत का किया जाएगा समाधान
आपको बता दें कि चुनाव के दौरान अगर कोई भी उम्मीदवार और व्यक्ति चुनाव आयोग के नियमों का पालन नहीं करता तो सी विजिल ऐप पर वीडियो बनाकर डालने पर चुनाव आयोग उस शिकायत पर संज्ञान लेगा और शिकायत का समाधान किया जाएगा.