पलवल: हरियाणा के पलवल साइबर थाना पुलिस ने जज के साथ साइबर ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर गिरोह ने पलवल में कार्यरत एक न्यायाधीश का आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए साढ़े 24 हजार 500 रुपए की ठगी की थी. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि गिरोह के अन्य सस्दस्यों को गिरफ्तार किया जा सके. (Palwal cyber police station)
साइबर ठग का नाम मोहम्मद फोजान है, जिसने पलवल में कार्यरत जज के खाते से आपने साथियों के खाते आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए साढ़े 24 हजार 500 रुपए की ठगी की थी. डीएसपी विजय पाल ने बताया कि कुसलीपुर स्थित ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स में रहने वाले न्यायाधीश महेश कुमार ने शिकायत दी थी कि, उनके साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देकर साढ़े 24 हजार की राशि खाते से निकाल ली थी. अलग-अलग तीन बार में खाते से यह राशि सात नवंबर, 23 नवंबर और 25 नंबर को निकाली गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.
पुलिस ने ठगी के लिए प्रयोग किए गए खातों और मोबाइल नंबरों की जांच की तो जांच में पुलिस आरोपियों की पहचान की. आरोपी बिहार के अररिया जिले के महलगांव में मेडिकल स्टोर चलाता था. आरोपी मोहम्मद फोजान ने पलवल की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी जो कि रद्द की गई थी. डीएसपी विजयपाल ने बताया कि इस गिरोह में कई सदस्य हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Cyber fraud in palwal )