पलवल:वीरवार की शाम आई बारिश और ओलों से रबी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं. किसानों ने फसलों की तत्काल गिरदावरी और मुआवजे की मांग की है.
बीती शाम आई बारिश और ओलों ने हथीन उप मंडल तथा होड़ल के दर्जनों गांवों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसान चिंतित होकर सरकार से मदद और मुआवजे की गुहार कर रहे हैं. इसके लिए कई गांवों के किसानों ने इकट्ठा होकर कृषि विभाग को एक मेमोरेंडम भी दिया है जिसमें मांग की है कि किसानों की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने के पश्चात उन्हें मुआवजा दिलाया जाए.
ओलों ने बरपाया कहर!
वीरवार की शाम आए ओलों ने फसलों पर किस तरह से कहर बरपाया है. किसान तथा कृषि अधिकारी के अनुसार फसलों में सबसे अधिक नुकसान सरसों की फसल को हुआ है. हालांकि बागवानी और सब्जी की फलों में भी नुकसान होने की संभावना है. कृषि अधिकारी ने बताया कि गेहूं की फसल छोटी होने के कारण से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि किसानों का कहना है कि गेहूं के पौधे की जड़ में ओला जहर का काम करता है जिससे गेहूं की फसल में भी काफी नुकसान हुआ है.