हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में किसानों पर कहर बन कर टूटी बारिश! ओलों ने रबी की फसल को किया बर्बाद - ओले से फसल बर्बाद

बीती शाम आई बारिश और ओलों ने हथीन उप मंडल तथा होड़ल के दर्जनों गांवों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसान चिंतित होकर सरकार से मदद और मुआवजे की गुहार कर रहे हैं. इसके लिए कई गांवों के किसानों ने इकट्ठा होकर कृषि विभाग को एक मेमोरेंडम भी दिया है.

palwal crop damage by hail
किसानों पर कहर बन कर टूटी बारिश

By

Published : Dec 13, 2019, 8:42 PM IST

पलवल:वीरवार की शाम आई बारिश और ओलों से रबी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों की पेशानी पर बल पड़ गए हैं. किसानों ने फसलों की तत्काल गिरदावरी और मुआवजे की मांग की है.

बीती शाम आई बारिश और ओलों ने हथीन उप मंडल तथा होड़ल के दर्जनों गांवों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसान चिंतित होकर सरकार से मदद और मुआवजे की गुहार कर रहे हैं. इसके लिए कई गांवों के किसानों ने इकट्ठा होकर कृषि विभाग को एक मेमोरेंडम भी दिया है जिसमें मांग की है कि किसानों की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने के पश्चात उन्हें मुआवजा दिलाया जाए.

पलवल में किसानों पर कहर बन कर टूटी बारिश!

ओलों ने बरपाया कहर!
वीरवार की शाम आए ओलों ने फसलों पर किस तरह से कहर बरपाया है. किसान तथा कृषि अधिकारी के अनुसार फसलों में सबसे अधिक नुकसान सरसों की फसल को हुआ है. हालांकि बागवानी और सब्जी की फलों में भी नुकसान होने की संभावना है. कृषि अधिकारी ने बताया कि गेहूं की फसल छोटी होने के कारण से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि किसानों का कहना है कि गेहूं के पौधे की जड़ में ओला जहर का काम करता है जिससे गेहूं की फसल में भी काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

'25 प्रतिशत तक हुआ नुकसान'
कृषि विभाग के पास में आए आंकड़ों के अनुसार करीब 300 हेक्टेयर जमीन में 25 परसेंट तक नुकसान होने की संभावना है. वहीं करीब 600 हेक्टेयर जमीन में 25 से 50% नुकसान होने की संभावना है. तथा लगभग 200 हेक्टेयर जमीन ऐसी है जहां पर 50 से लेकर 75% तक नुकसान है हुआ है. जिन गांवों में नुकसान हुआ है उनमें सौन्द, बंचारी, अंधोप, नांगल जाट, आली ब्राह्मण, बहीन पहाड़ी, नांगल सभा, खाईका, उदयपुर, भंगूरी, उटावड़, कोट, पावसर, आली मेव, रूपनगर नाटोली, घुड़ावली, मालूका, रनियाला खुर्द, रूपडाका, टोंका आदि प्रमुख है.

ये भी पढ़ें:-एक्शन मोड में कैथल की उपायुक्त, समाज कल्याण विभाग का किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details