पलवल:पलवल में स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नगर कैंप की रहने वाली रेखा ने कैंप थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 जुलाई को उसके ऊपर सुरेश उर्फ दिलीप, साहिल, अंकुश, आकाश, विकास और उनके परिजनों ने तीसरी मंजिल से शराब की बोतल और लोहे की रॉड फेंककर जान से मारने का प्रयास किया था.
ये भी पढ़ें-ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को होडल पुलिस ने सुलझाया, दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा था मौत के घाट
पुलिस को दी शिकायत में रेखा ने कहा कि उसकी भतीजी सरिता और उसके पुत्र पर भी ईंट से वार किया गया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी भतीजी पर जान से मारने की नियत से ईंट-पत्थर, शराब की बोतलें और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले के दौरान उसकी भतीजी सरिता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.