हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए झड़गे में महिला की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार - पलवल क्राइम न्यूज

पलवल की अपराध जांच शाखा पुलिस टीम ने स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की हत्या के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

woman murder in palwal
woman murder in palwal

By

Published : Jul 26, 2023, 6:24 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 7:08 PM IST

पलवल में स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए झड़गे में महिला की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार

पलवल:पलवल में स्पीड ब्रेकर को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. एडिशनल एसपी जसलीन कौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नगर कैंप की रहने वाली रेखा ने कैंप थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 जुलाई को उसके ऊपर सुरेश उर्फ दिलीप, साहिल, अंकुश, आकाश, विकास और उनके परिजनों ने तीसरी मंजिल से शराब की बोतल और लोहे की रॉड फेंककर जान से मारने का प्रयास किया था.

ये भी पढ़ें-ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को होडल पुलिस ने सुलझाया, दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा था मौत के घाट

पुलिस को दी शिकायत में रेखा ने कहा कि उसकी भतीजी सरिता और उसके पुत्र पर भी ईंट से वार किया गया. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी भतीजी पर जान से मारने की नियत से ईंट-पत्थर, शराब की बोतलें और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले के दौरान उसकी भतीजी सरिता गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-पलवल में होली पर आयोजित मेले में युवक की गोली मारकर हत्या

शिकायत में बताया गया है कि उनके घर के पास सड़क पर आरोपियों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाया हुआ है. स्पीड ब्रेकर से उन्हें परेशानी होती थी. इसी को लेकर यह झगड़ा हुआ था. मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था. अब इस मामले में पलवल की अपराध जांच शाखा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी सुरेश कुमार उर्फ दिलीप और साहिल पुत्र सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों जवाहर नगर कैंप के रहने वाले हैं और आपस में पिता पुत्र हैं.

ये भी पढ़ें-पलवल में किसान की हत्या मामला: दो आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड, लाठी-डंडों से उतारा था मौत के घाट

Last Updated : Jul 26, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details