हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Palwal Crime News: पलवल में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोन दिलाने के बहाने करते थे ठगी

पुलिस ने पलवल में एक फर्जी कॉल सेंटर का (Fake Call Center Busted in Palwal) भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो लोन देने के बहाने लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

Fake Call Center Busted in Palwal
Fake Call Center Busted in Palwal

By

Published : Jul 4, 2023, 8:45 PM IST

Updated : Jul 4, 2023, 9:33 PM IST

पलवल में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, लोन दिलाने के बहाने करते थे ठगी

पलवल: सीआईए पुलिस पलवल (Palwal CIA Police Team) ने गांव आल्हापुर स्थित मकान पर छापेमारी करके लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार करके 7 मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत अन्य कागजात बरामद किए हैं. शहर थाना पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 14 लोग गिरफ्तार

पुलिस टीम के तलाशी लेने पर आरोपियों मकान से चार पास बुक और तीन चेक बुक मिलीं हैं. कमरे से बरामद रजिस्टरों पर कॉल सेंटर लिखा हुआ था. पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम धतीर गांव निवासी ललित, दूसरे ने अपना नाम गौतम बुद्ध नगर (यूपी) का रहने वाला अजीत बताया. जबकि युवती का नाम भावना है जो पलवल के राजीव नगर की रहने वाली है.

टीम ने मौके से तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया और बरामद सामान को भी अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अजीत और भावना ने बताया कि इस कॉल सेंटर का संचालक ललित है. वो फोन से धनी ऐप के जरिए लोगों को इंस्टेंट लोन का झांसा देता है. फाइल प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पहले 999 रुपये अपने खाते में डलवाते हैं. इसके बाद पीड़ित को किसी ना किसी चार्ज के नाम पर झांसा देकर रुपए ऐंठते रहते हैं. इसके बाद वो सिम को तोड़कर फेंक देते हैं.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, विदेशियों से ठगी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गये आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन.

पलवल सीआईए की टीम को सूचना मिली थी कि आल्हापुर में धतीर गांव का रहने वाला ललित अपने साथियों के साथ साइबर ठगी का रैकेट चला रहा है. इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित किया और छापेमारी के लिए टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने मकान में छापेमारी की. उन्हें मकान के अंदर से दो युवक और एक युवती फोन पर कॉल करते हुए मिले. कमरे से 7 मोबाइल फोन और लैपटॉप मिले हैं. संदीप मोर, डीएसपी, पलवल

डीएसपी के मुताबिक आरोपी ललित ने पूछताछ में बताया कि उसने दूसरे व्यक्तियों के नाम से बैंक में खाते खुलवाए हैं और सिम भी फर्जी कागजात के आधार पर लेते हैं. खातों का प्रयोग वो धोखाधड़ी की रकम प्राप्त करने के लिए करता है. लोगों को विश्वास दिलाने के लिए वो भावना नाम की युवती से लोन के लिए फोन कॉल करवाता था और अजीत डॉक्यूमेंट मंगवाता था.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 6 युवतियों समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jul 4, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details