पलवल: सीआईए पुलिस पलवल (Palwal CIA Police Team) ने गांव आल्हापुर स्थित मकान पर छापेमारी करके लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार करके 7 मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत अन्य कागजात बरामद किए हैं. शहर थाना पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 14 लोग गिरफ्तार
पुलिस टीम के तलाशी लेने पर आरोपियों मकान से चार पास बुक और तीन चेक बुक मिलीं हैं. कमरे से बरामद रजिस्टरों पर कॉल सेंटर लिखा हुआ था. पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम धतीर गांव निवासी ललित, दूसरे ने अपना नाम गौतम बुद्ध नगर (यूपी) का रहने वाला अजीत बताया. जबकि युवती का नाम भावना है जो पलवल के राजीव नगर की रहने वाली है.
टीम ने मौके से तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया और बरामद सामान को भी अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अजीत और भावना ने बताया कि इस कॉल सेंटर का संचालक ललित है. वो फोन से धनी ऐप के जरिए लोगों को इंस्टेंट लोन का झांसा देता है. फाइल प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पहले 999 रुपये अपने खाते में डलवाते हैं. इसके बाद पीड़ित को किसी ना किसी चार्ज के नाम पर झांसा देकर रुपए ऐंठते रहते हैं. इसके बाद वो सिम को तोड़कर फेंक देते हैं.