पलवल:औरंगाबाद गांव पलवल में अपने चाचा की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पुष्पेंद्र और सीआईए पुलिस के बीच शुक्रवार दोपहर गांव भुलवाना के समीप चमेली वन जंगल में मुठभेड़ हो गई. आरोपी ने पुलिस की गाड़ी को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे से एक गोली पुलिस की गाड़ी में लग गई. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी पुष्पेंद्र के पैर में गोली लगी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया. इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राजेंद्र की हत्या का आरोपी पुष्पेंद्र चमोली वन जंगल में छुपा हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर सरकारी गाड़ी के साथ पहुंची. पुलिस की गाड़ी को देखते ही आरोपी ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. आरोपी ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए. जिस में से एक गोली पुलिस की गाड़ी में लगी.
इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन राउंड फायर किए. जिसमें से एक गोली आरोपी पुष्पेंद्र के पांव में लग गई. पुलिस ने आरोपी को काबू किया और होडल सरकारी अस्पताल से पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.