पलवल: एक महीने पहले अपने परिवार से बिछड़े एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को आज उसका परिवार दोबारा मिल गया है. ये सब कुछ स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम की बदौलत हुआ है. बुजुर्ग व्यक्ति के मिलने के बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल था और उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम का तह दिल से आभार जताया. वहीं अपने बिछड़े हुए परिवार से मिलने के बाद बुजुर्ग के चहरे पर भी खुशी दिखाई दे रही थी.
वहीं पलवल क्राइम ब्रांच की टीम के एएसआई संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये 70 वर्षीय बुजुर्ग बांसवा गांव के रहने वाला है. इसका नाम गिर्राज है जो शुगर की बीमारी का मरीज है. उन्होंने बताया कि गिर्राज एक महीने पहले अपने गांव से होडल शुगर की दवाई लेने जा गया था. लेकिन रास्ता भटक जाने की वजह से वो कोकिलावन जा पहुंचा. जहां उसे अपना घर आश्रम द्वारा आसरा दिया गया. इसके बाद जब आश्रम के लोगों को बुजुर्ग के परिजनों का पता नहीं लगा तो उन्होंने उसे भरतपुर स्थित बड़े आश्रम में भेज दिया. यहां बुजुर्ग से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गिर्राज बताया और कहा कि वो पलवल का रहने वाला है.