हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक महीने पहले लापता हुए बुजुर्ग को मिला उसका परिवार, क्राइम ब्रांच ने की थी ढूंढने में मदद - पलवल लापता बुजुर्ग को पुलिस ने ढूंढा

पलवल के बांसवा गांव से एक महीने पहले लापता हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग को क्राइम ब्रांच की टीम ने ढूंढ निकाला है. जिसके बाद बुजुर्ग के परिवार में खुशी का माहौल है और उन्होंने पुलिस का दिल से धन्यवाद किया है.

palwal missing elderly person found
एक महीने पहले लापता हुए बुजुर्ग को मिला उसका परिवार, क्राइम ब्रांच ने की थी ढूंढने में मदद

By

Published : Jul 2, 2021, 10:02 PM IST

पलवल: एक महीने पहले अपने परिवार से बिछड़े एक 70 वर्षीय बुजुर्ग को आज उसका परिवार दोबारा मिल गया है. ये सब कुछ स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम की बदौलत हुआ है. बुजुर्ग व्यक्ति के मिलने के बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल था और उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम का तह दिल से आभार जताया. वहीं अपने बिछड़े हुए परिवार से मिलने के बाद बुजुर्ग के चहरे पर भी खुशी दिखाई दे रही थी.

वहीं पलवल क्राइम ब्रांच की टीम के एएसआई संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये 70 वर्षीय बुजुर्ग बांसवा गांव के रहने वाला है. इसका नाम गिर्राज है जो शुगर की बीमारी का मरीज है. उन्होंने बताया कि गिर्राज एक महीने पहले अपने गांव से होडल शुगर की दवाई लेने जा गया था. लेकिन रास्ता भटक जाने की वजह से वो कोकिलावन जा पहुंचा. जहां उसे अपना घर आश्रम द्वारा आसरा दिया गया. इसके बाद जब आश्रम के लोगों को बुजुर्ग के परिजनों का पता नहीं लगा तो उन्होंने उसे भरतपुर स्थित बड़े आश्रम में भेज दिया. यहां बुजुर्ग से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गिर्राज बताया और कहा कि वो पलवल का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:पैसों के लालच में अंधे हुए कलयुगी बेटे और बहू! मारपीट कर बुजुर्ग मां को घर से निकालने का आरोप

जिसके बाद आश्रम के संचालक ने इसकी सूचना पलवल की स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम को दी. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम बुजुर्ग की पहचान के लिए प्रयास करने में जुट गई. एएसआई संजय कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने बुजुर्ग की फोटो सभी सम्बंधित थानों, सोशल मीडिया और सभी संबंधित सरपंचों के व्हाट्सएप नम्बर पर भेज दी. जिसके बाद बांसवा गांव के सरपंच ने बुजुर्ग की पहचान कर क्राइम ब्रांच की टीम को सूचित किया. अब बुजुर्ग के मिलने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है और उनका कहना है कि वो पिछले एक महीने से काफी असमंजस की स्थिति में थे की आखिर वो जिंदा है भी या नहीं. लेकिन आज गिर्राज के मिलने से घर में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details