पलवल : प्रदेश में अवैध शराब तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला पलवल से सामने आया है. पलवल की अपराध शाखा पुलिस को बीती रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
अपराध शाखा पुलिस के इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी एक आईसर कंटेनर हरियाणा के सोनीपत से इंग्लिश की अवैध शराब भरकर बिहार ले जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस टीम गठित कर पलवल के बंचारी गांव के पास नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरा कंटेनर नाके पर काबू कर लिया.
जब इस कंटेनर की तलाशी ली गई तो इस कंटेनर में अवैध शराब की 600 पेटियां भरी हुई थी. इतना ही नहीं अवैध शराब के तस्कर बड़ी ही चालाकी से इस शराब की तस्करी करके ले जा रहे थे. इन तस्करों ने पहले सब्जी की क्रेटों को शराब की पेटियां के आगे लगाया हुआ था. ताकि किसी को यह भनक न लगे कि इस कंटेनर के अंदर अवैध शराब भरी हुई है.