पलवल: नगर परिषद चुनाव (city council election) के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी हैं. वहीं बारिश के चलते मतदाताओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. पलवल नगर परिषद में और होडल नगर परिषद में पहली बार चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव हो रहा है.
palwal city council election: पलवल में चेयरमैन और पार्षद पदों के लिए वोटिंग जारी, बारिश ने की वोटिंग की रफ्तार धीमी - Haryana Election News
पलवल नगर परिषद (palwal city council election) और होडल नगर परिषद में चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव कराए जा रहे हैं. पलवल में 31 वार्डों के पार्षद व चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है तो वहीं होडल 21 वार्डों के पार्षद और चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है.
पलवल नगर परिषद (palwal city council election) और होडल नगर परिषद में चेयरमैन पद के लिए सीधा चुनाव कराए जा रहे हैं. पलवल में 31 वार्डों के पार्षद व चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है तो वहीं होडल 21 वार्डों के पार्षद और चेयरमैन पद के लिए वोटिंग हो रही है. पलवल नगर परिषद की बात करें तो 31 वार्डों में 124 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पलवल नगर परिषद में 128591 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें से 68,621 पुरुष मतदाता हैं और 59,966 महिला मतदाता हैं. 5 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. पलवल नगर परिषद में अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी खड़े हुए हैं. वहीं पार्षद सहित कुल 136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. पलवल नगर परिषद चुनाव में भाजपा की तरफ से डॉक्टर यशपाल, आम आदमी पार्टी की तरफ से डॉक्टर नवीन रोहिल्ला, इनेलो की तरफ से करण डागर व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार वीर कुमार मैदान में हैं.