पलवल:बीते 9 अक्टूबर हुए हत्याकांड में वांछित (murder case accused arrest in palwal) आरोपी को रविवार की रात पलवल सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ लूटपाट का विरोध करने पर मथुरा निवासी एक युवक की हत्या कर दी थी. आरोपी पर पहले भी लूट, डकैती, हत्या, मारपीट व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
डीएसपी यशपाल खटाना ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी की पहचान सिकंदरपुर निवासी योगेश उर्फ पॉपी के रूप में हुई है. जो वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था. आरोपियो ने 9 अक्टूबर की रात को मथुरा से गुरुग्राम जा रहे दो युवकों के साथ लूटपाट के बाद एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना की शिकायत दिल्ली के छतरपुर स्थित राजपुर खुर्द निवासी गोविंद ने दर्ज कराई थी.
गोविंद ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा जिले के वृंदावन में तिवारी हाउस निवासी नितिन के साथ गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में काम करता था. दो वृंदावन मंदिरों के दर्शन के लिए गए थे. 9 अक्टूबर को वह नितिन के साथ बाइक से दिल्ली लौट रहा था. रात करीब साढ़े 10 बजे पलवल के आल्हापुर फ्लाईओवर पार करते समय अचानक बुलेट बंद हो गई. तभी कपड़े से मुंह ढके दो बदमाशों ने उनसे बैग व अन्य सामान लूटने का प्रयास किया. नितिन ने जरूरी दस्तावेजों को न देने का विरोध किया तो एक बदमाश ने देसी कट्टा से उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी सड़क के दूसरी तरफ बाइक लेकर खड़े साथी के साथ फरार हो गए. मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.