हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित आरोपी को पलवल सीआईए पुलिस ने किया गिरफ्तार - murder case accused arrest in palwal

बीते साल 9 अक्टूबर को युवक की हत्या के वांछित आरोपी को पलवल सीआईए पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार (murder case accused arrest in palwal) कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं. सोमवार को पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान सिकंदरपुर निवासी योगेश उर्फ पॉपी के रूप में हुई है. घटना ने शामिल अन्य आरोपियों को तलाश पुलिस कर रही है.

palwal murder case
पलवल सीआईए पुलिस

By

Published : Feb 14, 2022, 4:24 PM IST

पलवल:बीते 9 अक्टूबर हुए हत्याकांड में वांछित (murder case accused arrest in palwal) आरोपी को रविवार की रात पलवल सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ लूटपाट का विरोध करने पर मथुरा निवासी एक युवक की हत्या कर दी थी. आरोपी पर पहले भी लूट, डकैती, हत्या, मारपीट व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी.


डीएसपी यशपाल खटाना ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी की पहचान सिकंदरपुर निवासी योगेश उर्फ पॉपी के रूप में हुई है. जो वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा था. आरोपियो ने 9 अक्टूबर की रात को मथुरा से गुरुग्राम जा रहे दो युवकों के साथ लूटपाट के बाद एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना की शिकायत दिल्ली के छतरपुर स्थित राजपुर खुर्द निवासी गोविंद ने दर्ज कराई थी.

गोविंद ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा जिले के वृंदावन में तिवारी हाउस निवासी नितिन के साथ गुरुग्राम स्थित एक कंपनी में काम करता था. दो वृंदावन मंदिरों के दर्शन के लिए गए थे. 9 अक्टूबर को वह नितिन के साथ बाइक से दिल्ली लौट रहा था. रात करीब साढ़े 10 बजे पलवल के आल्हापुर फ्लाईओवर पार करते समय अचानक बुलेट बंद हो गई. तभी कपड़े से मुंह ढके दो बदमाशों ने उनसे बैग व अन्य सामान लूटने का प्रयास किया. नितिन ने जरूरी दस्तावेजों को न देने का विरोध किया तो एक बदमाश ने देसी कट्टा से उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी सड़क के दूसरी तरफ बाइक लेकर खड़े साथी के साथ फरार हो गए. मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

ये भी पढ़ें: पलवल में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, ससुराल वालों पर लगा दहेज हत्या का आरोप

डीएसपी खटाना ने बताया कि रविवार को रात सीआईए प्रभारी विश्व गौरव की टीम ने पातली मोड़ के समीप से पैदल जा रहे एक युवक को देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. उसी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मथुरा निवासी नितिन के साथ लूटपाट के बाद हत्या (palwal murder case) की थी. उन्होंने बताया कि आरोपी पर पलवल के सदर थाना में तीन व शहर थाना में दो मुकदमे पहले ही दर्ज हैं. आरोपी तीन मामलों में अदालत से जमानत लिए हुए है. पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक खाली खोल बरामद किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details