हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: दो दिन लॉकडाउन का फैसला वापस लेने पर व्यापारियों ने बांटे लड्डू - व्यापारियों ने बांटे लड्डू पलवल

हरियाणा सरकार द्वारा सप्ताह में दो दिन दुकानें बंद रखने के फैसले को वापस लेने के बाद रविवार को पलवल में व्यापारियों ने लड्डू बांटे. व्यापारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से दुकानदारों के साथ साथ ग्राहकों को भी लाभ होगा.

palwal businessman happy for government withdrawing two day lockdown decision
हरियाणा सरकार द्वारा दो दिन लॉकडाउन का फैसला वापस लेने पर व्यापारियों ने बांटे लड्डू

By

Published : Aug 30, 2020, 10:19 PM IST

पलवल: सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को सरकार द्वारा दुकानें बंद रखने के फैसले को वापस लेने के बाद हरियाणा व्यापार मंडल ने शहर के व्यापारियों के बीज जाकर लड्डू बांटे. हरियाणाव व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने इस फैसले को व्यापारियों की जीत बताया है.

बलराम गुप्ता ने कहा कि इस फैसले से व्यापारियों को काफी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि इस तुगलकी फरमान के कारण व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त था और पूरे प्रदेश के व्यापारी हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के साथ इस फैसले के विरोध में उतर आए थे. पलवल शहर में भी हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के साथ शहर के व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

हरियाणा सरकार द्वारा दो दिन लॉकडाउन का फैसला वापस लेने पर व्यापारियों ने बांटे लड्डू

उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसले पर प्रदेश सरकार ने अमल करते हुए अपने इस तुगलकी फरमान को वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला व्यापारियों के लिए काफी राहत भरा है. इसी को देखते हुए वो रविवार को व्यापारियों के बीच लड्डू बांटकर इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. उन्होने कहा कि अब पूरे सप्ताह बाजार खुलने का लाभ दुकानदारों के साथ - साथ ग्राहकों को भी होगा और इससे बाजार में भीड़ भी कम होगी.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़: कांग्रेस से 35 साल का नाता तोड़ इनेलो में शामिल हुए राजकुमार वाल्मीकि

ABOUT THE AUTHOR

...view details