पलवल:हुडा चौक के समीप बुधवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक (Axis Bank loot Palwal) में 40 से 50 लाख रुपये की लूट की है. मिली जानकारी के अनुसार हथियारों से लेस होकर 3 से 4 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. ये बैंक पलवल के विधायक दीपक मंगला के आवास से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
डीएसपी यशपाल खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली कि पलवल के हुडा चौक के समीप एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े हथियार बंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए. 3 से 4 बदमाश आए थे जिनमें सभी के पास हथियार थे और आते ही उन्होंने बैंक गार्ड को कब्जे में लिया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश और तीन पुलिसकर्मी घायल
इसके बाद बदमाशों ने बैंक के सभी कर्मचारियों को अपने-अपने स्थान पर खड़े होने के लिए कहा और उसके बाद बदमाश कैश अकाउंट में जाकर पैसों को बैग में भर कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा लगभग 40 से 50 लाख रुपये की लूट बताई जा रही है. अभी बैंक के कर्मचारी बैंक के अंदर आए पैसों की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद ही सही रकम का पता चल पाएगा. आरोपियों की तलाशी के लिए टीमों का गठन कर दिया है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया.
बहरहाल पुलिस अधिकारी ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर दिया, लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक के अंदर लूट की है इससे लगता है कि शहर में कहीं पर भी सुरक्षा नाम की चीज नहीं है. इतना ही नहीं ये बैंक भाजपा के विधायक दीपक मंगला के आवास से कुछ ही दूरी पर है. दिनदहाड़े हुई इस लूट से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है.
बता दें कि, इससे पहले बीती 9 जुलाई को हरियाणा के जिले सोनीपत से भी दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (Sonipat Bank loot) से लाखों की लूट का मामला सामने आया था. दो बदमाश पिस्तौल और चाकू की नोक पर बैंक में घुसे और करीब 8 से 10 लाख रुपये की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, VIDEO आया सामने