पलवल: ब्रज क्षेत्र में होली की धूम है. यहां रंगों का नशा है और चारों तरफ भक्ति रस में मदमस्त झूम रहे कृष्ण लीलाओं के दिवाने रसियों ने समां बाधा हुआ है, क्योंकि फागन मास शुरू हो चुका है, ऐसे में ब्रज क्षेत्र में होली की गजब की छटा दिखाई दे रही है.
बंचारी में दिखता है फाग का असली रंग
ब्रज क्षेत्र में लोग पूरा साल बसंत पंचमी का इंतजार करते हैं, क्योंकि फागुन के महीने में ब्रज क्षेत्र की होली जबरदस्त तरीके से मनाया जाता है. पलवल जिले के गांव बंचारी का तो कहना ही क्या है, यहां पूरे फागुन के महीने में जमकर नाच गाना होता है. एक तरफ महिलाएं होती है तो दूसरी तरफ पुरुष होते है और फिर शुरु होता है उड़ते गुलाल के बीच नागाड़ों के धुन पर नाच-गानों का.
ये पढ़ें-शीशम की लकड़ी और लोहे से बना अनोखा पलंग, एक बार में सो सकते हैं 8 से 10 लोग
बंचारी आएं और थिरके नहीं, ऐसा हो नहीं सकता
बंचारी गायक वेद प्रकाश कहते हैं कि जैसे-जैसे होली नजदीक आती है, इस गांव में वो माहौल बन जाता है कि जैसे यहां मस्ती और खुशियों की बाढ़ आ गई हो. ढोल-नगाड़ों की थाप और गीतकारों की मदमस्त करने वाली तान आपको भी थिरकने पर मजबूर कर देगी.