हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में आढ़तियों ने लगाया चंदन का टीका और खेली फूलों की होली - palwal holi festival

पलवल की अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सभी आढ़तियों ने एक-दुसरे को चंदन का टीका लगाकर ईको फ्रेंडली होली खेली.

palwal anaj mandi aadti holi celebrations
palwal anaj mandi aadti holi celebrations

By

Published : Mar 27, 2021, 5:22 PM IST

पलवल: अनाज मंडी स्थित मंदिर में जिला आढ़ती एसोसिएशन की तरफ से होली मिलन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मौजूद आढ़तियों ने सभी प्रकार की द्वेष भावना से परे हटकर फूलों की होली खेली और एक दूसरे को चंदन का टीका लगाकर बधाई दी.

पलवल में आढ़तियों ने लगाया चंदन का टीका और खेली फूलों की होली, देखें वीडियो

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडी एसोसिएशन के प्रदेश उपप्रधान व जिला प्रधान गौरव तेवतिया ने कहा कि होली हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. ये त्योहार आपसी भाई-चारे का प्रतीक माना जाता है. इस दिन सभी प्रकार के गिले-शिकवे भुलाकर सभी मिल जुलकर होली खेलते हैं.

ये भी पढ़ें-होली खेलने पर लगी रोक से लोगों में नाराज़गी, सरकार से पूछा- चुनाव में कोरोना कहां गया था?

उन्होंने कहा कि मंडी एसोसिएशन की तरफ से हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में सभी आढ़तियों ने फूलों की होली खेली है और सभी ने एक दुसरे को चंदन का टीका लगाया है.

वहीं उन्होंने कहा कि रसायनिक युक्त रंगों से बचें, पानी का बचाव करें, फूलों की होली खेलें. कोरोना महामारी का समय है. स्वास्थ्य विभाग के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ त्योहार मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details