पलवल: अग्निपथ योजना के विरोध में पलवल में जमकर हिंसा और आगजनी के बाद शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है. जिला पुलिस कप्तान मुकेश मल्होत्रा ने पुलिस के अधिकारियों के साथ शहर का लगातार दौरा कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को अग्निपथ योजना के विरोध में पलवल में प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया था. नेशनल हाईवे 19 पर युवा प्रदर्शनकारियों ने ना केवल पुलिस की 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया बल्कि दर्जनभर पुलिस वालों को भी घायल कर दिया. जिसके बाद पुलिस की तरफ से 20 राउंड फायरिंग करने के बाद प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया.
हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी गाड़ियों को आग लगाने और जान से मारने की कोशिश करने के साथ-साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत करीब एक हजार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पलवल शहर के कैम्प थाने में 72 नामजद और शहर थाने में 70 नामजद सहित करीब 1000 युवा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर की गई है. इस मामले में अब तक 23 युवाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार को को हिंसा के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया था. इनमें से कुछ लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस के द्वारा करीब दर्जन भर अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. ये सभी टीमें एक एसआईटी के नेतृत्व में काम कर रही हैं. वीडियो में पहचान के आधार पर गिरफ्तारियां की जा रही हैं. एसआईटी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. एसआईटी का नेतृत्व खुद जिला पुलिस कप्तान मुकेष मल्होत्रा कर रहे हैं.