हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल कोरोना अपडेट: स्वास्थ्य विभाग ने 2798 लोगों को निगरानी में रखा, सिर्फ 4 एक्टिव केस - पलवल कोरोन अपडेट

पलवल में जिला प्रशासन ने कोरोना पर रोकथाम के लिए 2798 लोगों को सर्विलॉन्स पर लिया है. वहीं अब जिले में सिर्फ 4 ही एक्टिव केस बचे हैं.

palwal administration take 2798 people under surveillance
स्वास्थ्य विभाग ने 2798 लोगों को निगरानी में रखा

By

Published : May 12, 2020, 9:04 PM IST

पलवल: कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने 2798 लोगों को सर्विलॉन्स लिया पर है. 1017 लोगों की सर्विलॉन्स अवधि पूरी हो चुकी है. जिले में अभी तक 36 में से 33 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. तीन लोग कोविड अस्पताल में उपचाराधीन हैं और 13 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, इसके साथ ही 254 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है.

सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने जानकारी दी कि जिले में 3875 लोग सर्विलॉन्स पर आ चुके हैं और उनमें से 1017 लोगों की सर्विलॉन्स अवधि पूर्ण हो चुकी है. जिले में अभी तक 36 में से 33 लोग ठीक होकर घर जा चुके है. तीन लोग कोविड अस्पताल में उपचाराधीन हैं.

दूसरे राज्यों से भी आ रहे हैं लोग

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला पलवल में लगातार अन्य राज्यों से काफी लोग आ रहे है. उनकी प्रोपर स्क्रीनिंग निरंतर जारी है. उन्होंने लोगों से आह्वाहन किया है कि वे कहीं पर भी भीड़ को देखें तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग को प्रति जागरूक करें.

पलवल में लगातार बाकी राज्यों से काफी लोग आ रहे हैं. उनकी प्रोपर स्क्रीनिंग निरंतर जारी है. उन्होंने लोगों से आह्वाहन किया है कि वो कहीं पर भी भीड़ को देखे तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन का साथ देंगे तो हम जल्द ही इस जंग को जीत जाएंगे.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़: 1200 प्रवासियों को लेकर बिहार के भागलपुर रवाना हुई ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details