हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: श्रमिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू, ग्राहक सेवा केंद्र पर हो रहा निशुल्क रजिस्ट्रेशन - पलवल प्रवासी मजदूर घर जाने की तैयारी

प्रवासी श्रमिक अगर अपने घर लौटना चाहते हैं तो उन्हें हरियाणा सरकार के ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है. इसके लिए उनके कोई फीस नहीं वसूली जाएगी.

palwal administration started process for migrant registration for send their destination
पलवल: श्रमिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू

By

Published : May 4, 2020, 8:48 PM IST

पलवल: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों को उनके घर वापिस पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने श्रमिकों का पंजीकरण शुरू कर दिया है. जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा सरकार के ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरूरी है. जिला प्रशासन ने जिले में सभी ग्राहक सेवा केन्द्रों, अटल सेवा केन्द्रों को आदेश जारी कर दिए गए हैं कि अगर कोई प्रवासी नागरिक इस लिंक पर रजिस्टर करवाना चाहता है, तो उससे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर कोई भी ग्राहक सेवा केन्द्र में किसी भी प्रकार की फीस वसूलता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

श्रमिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू, देखिए वीडियो

जिला प्रशासन मजदूरों को दे रहा है तीन वक्त खाना

उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप धर्मशाला में ठहरे हुए प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण करा दिया गया है. प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन ने सुबह, दोपहर, शाम को भोजन की व्यवस्था करवाई गई है. इसके अलावा प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण होने के बाद उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम: लॉकडाउन-3 में मिलेंगी कई रियायतें, पढ़िए कौन-कौन सी दुकानें आज से खुलेंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details