पलवल: जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने कोरोना महामारी को लेकर पलवल जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक इंतजामों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जिले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन की अधिकारियों की 13 टीमें बनाई गई हैं.
कोरोना वायरस को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने के बारे में जागरूक किया गया है. जिले में विदेश से आने वाले यात्रियों की सूची तैयार की गई और स्वास्थ्य विभाग की 11 टीमें गठित कर उनका मेडिकल चैकअप किया गया है. जिले में केवल एक केस कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसकी इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिले में विदेश से लौटकर आए यात्रियों को होम क्वारंटाइन पर रखा गया है. प्रोटोकॉल के अनुसार कोरोना से संबंधित जो सैंपल लिए गए थे, वो सैंपल सभी नेगेटिव आए हैं. कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने एक मैन पॉवर कमेटी का गठन भी किया है. जिसका मॉकड्रिल भी किया गया है.