पलवल:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से लगा है. पलवल शहर में पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा दिए. जिससे लोगों की हलचल पर नजर रखी जा सके. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से पलवल में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा काफी बढ़ गया है.
पलवल में लगी धारा 144
कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगाई. धारा 144 लगाने के पीछे का कारण शहर को सैनिटाइज करना था. धारा 144 लगने के बाद शहरभर की सभी दुकानें बंद रहीं. जिससे कि नगर परिषद को शहर को सैनिटाइज करने में आसानी रहे. इस बात की जानकारी नगर परिषद के ईओ हरदीप सिंह ने दी.
बाजार का जायजा लेने पहुंची ईटीवी भारत की टीम उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ये कार्रवाई की है. जिससे की लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके. लोगों की आवाजाही और बाजारों को बंद करके नगर परिषद ने शहर को सैनिटाइज किया है. साथ ही दवाइयों का छिड़काव किया है. जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.
सोमवार से हट जाएगी धारा 144
साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे शहर में सिर्फ एक दिन के लिए धारा 144 लगाई है. सोमवार से सभी दुकानें नियमों के अनुसार खुलेंगी. लोगों की आवाजाही से भी रोक हटा दी जाएगी. सरकार की ओर से लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. अगर कोई बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर जाता है, तो प्रशासन की ओर से 500 रुपये का जुर्माना किया जाएगा.