पलवल: जिले में रेवाड़ी रेंज के एडीजीपी आरसी मिश्रा ने अनाज मंडियों का दौरा किया. आरसी मिश्रा ने मंडियों में मौजूद किसानों और आढ़तियों से मुलाकात की.
पलवल एडीजीपी ने किया अनाज मंडियों का दौरा, देखें वीडियो बता दें कि आरसी मिश्रा ने अनाज मंडियों में मौजूद किसानों और आढ़तियों से उनकी समस्या के बारे में बातचीत की. मंडी में उपमंडल अधिकारी अमरदीप सिंह और मार्केट कमेटी के सचिव मनोज कुमार भी मौके पर पहुंचे थे. आरसी मिश्रा ने कहा कि मंडियों में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
ये भी जानें-LOCKDOWN: मजदूरों की कमी से मंडियों में नहीं उठ रहा गेहूं
आरसी मिश्रा ने कहा कि उन्होंने रेंज की मंडियों का दौरा किया है, ताकि किसानों से और आढ़तियों से रूबरू हो सकें. सरकार के आदेश हैं कि मंडियों में किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध है. उन्होंने सरकार के आदेश पर प्रदेश के साथ लगती हुई सभी सीमाओं का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है और किसानों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि मंडियों में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. गौरतलब है कि इस बार प्रदेश में गेहूं और सरसों की बंपर खरीद हुई है.