हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं - इनेलो मीटिंग

इनेलो नेता अभय चौटाला अपनी पार्टी को खोया वजूद वापस दिलाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. इसीलिए वो ना सिर्फ किसानों के समर्थन में बोल रहे हैं बल्कि लगातार लोगों के बीच जाकर सरकार और कांग्रेस को निशाने पर ले रहे हैं.

palwal abhay chautala meeting
palwal abhay chautala meeting

By

Published : Jun 20, 2021, 5:30 PM IST

पलवल:जिले में रविवार को इनेलो कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया. इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा आपस में मिली हुई हैं और राज्यसभा के चुनाव में एक दूसरे को लाभ पहुंचाने का काम करती रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इनेलो पार्टी को ग्राम स्तर व बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा.

बता दें इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी व वरिष्ठ नेता श्याम सिंह राणा पलवल नें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को गुर सिखाए. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में पार्टी संगठन को मजबूत करने का असर देखने को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इनेलो कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार के 600 दिनों में किए गए घोटालों की पोल खोलेंगे.

ये भी पढ़ेंःमनोहर कैबिनेट में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार! इन नेताओं को मिल सकता है मंत्री पद

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार किसान आंदोलन को ओछे हथकंडे अपनाकर कमजोर करने का काम किया है लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी किसान आंदोलन कमजोर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार नहीं झुकेगी यह आंदोलन चलता रहेगा और तीन कृषि कानून रद्द कर सरकार को एमएसपी पर कानून बनाना होगा. आगे उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ेंःharyana lockdown update: कुछ नई छूट के साथ हरियाणा में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details