हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: नाबालिग से छेड़छाड़ और अपहरण प्रयास मामले में 15 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी - palwal crime news

पलवल में एक नाबालिग के साथ हुए छेड़छाड़ और अपहरण के मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पीड़िता के परिजन लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं.

Palwal 11-year-old minor molestation and abduction attempt case update
Palwal 11-year-old minor molestation and abduction attempt case update

By

Published : Aug 25, 2020, 5:31 PM IST

पलवल: जिले में एक 11 साल की नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. हालांकि ये घटना आज की नहीं बल्कि 15 दिन पहले की लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

नाबालिग अपहरण प्रयास मामला

बता दें कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास के मामले में नाबालिग बच्ची को न्याय नहीं मिला है. परिजनों का कहना है कि वे थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर काट-काटकर थक चुके हैं, लेकिन आरोपी खुलेआम गाव में घूम रहे हैं और पुलिस हाथ-पर हाथ धरे बैठी है.

नाबालिग से छेड़छाड़ और अपहरण प्रयास मामले में 15 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, देखें वीडियो

पुलिसिया कार्रवाई से परिजन हुए लाचार

हुआ ये है कि 11 वर्षीय नाबालिग छठी कक्षा की छात्रा है, जो पास के ही एक दुकान से सेम्पू लेने गई थी. रस्ते में घर आते समय छात्रा के साथ गांव के ही मनचलों ने छेड़छाड़ की और छात्रा के अपहरण की कोशिश किया. इतना ही नहीं बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. जब नाबालिग ने शोर मचाया तो बाइक सवार दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में मानसून ने तोड़ा 16 साल का रिकॉर्ड, सर्दी भी ज्यादा पड़ने के आसार

जब डरी सहमी नाबालिग पीड़िता ने वारदात की घटना अपने परिवार वालों को बताई कई दिनों तक पीड़ित परिवार पर जबरन राजीनामे का दबाव बनाया गया ताकि पीड़ित परिवार पुलिस तक शिकायत देने ना जाए. आखिर पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस को दी. 10 अगस्त को महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया लेकिन आज तक किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है.

इसलिए नहीं हो पा रही गिरफ्तारी

गिरफ्तारी ना होने पर गांव के लोगों में रोष है. वहीं जब इस केस में महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया की पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बार-बार दबिश दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी इसलिए नहीं हो पाई है क्योंकि दोनों आरोपी गांव से फरार है, लेकिन जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details